भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

गीत तेरे हुस्न के गाता हूँ मैं / ज़िया फतेहाबादी

Kavita Kosh से
अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 01:28, 27 मार्च 2011 का अवतरण (नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=ज़िया फतेहाबादी |संग्रह= }} {{KKCatGhazal‎}}‎ <poem> गीत तेरे …)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

गीत तेरे हुस्न के गाता हूँ मैं ।
चाँद की किरणों को तड़पाता हूँ मैं ।

मंज़िल ए मक़सूद होती है क़रीब,
रास्ते में जब भटक जाता हूँ मैं ।

दे रहा हूँ रात-दिन ग़म को फ़रेब,
दिल को उम्मीदों से बहलाता हूँ मैं ।

मेरे इस्तक़बाल को साक़ी उठे,
मयकदे में झूम कर आता हूँ मैं ।

उसके दिल में भी है दाग़-ए सोज़-ए इश्क़,
चाँद को हमदास्ताँ पाता हूँ मैं ।

छेड़ती है सुबह जब साज़-ए हयात
वज्द में आकर ग़ज़ल गाता हूँ मैं ।

ख़ुद तड़पता हूँ तड़प कर ऐ ’ज़िया’,
अहल-ए महफ़िल को भी तड़पाता हूँ मैं ।