भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

गुमशुदगी / लीलाधर मंडलोई

Kavita Kosh से
Pradeep Jilwane (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 13:06, 15 मई 2010 का अवतरण (नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=लीलाधर मंडलोई |संग्रह=मगर एक आवाज / लीलाधर मंडलो…)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

दिल को संभाले हुए हिम्‍मत से
यह सियाह ठिगना जिस्‍म गुमशुदगी में
कुछ बचाके रोज भरता है
फीकी सी मुस्‍कुराहट
गर्मी हरारत की
और कुछ छुअन कि चंद हाथ तो हैं
गो लड़ना इस तरह बड़ी हिमाकत है
जैसे खांचे में सांस भरता हुआ
जैसे खपरैल से उठता धुंआ मटैला-सा
जैसे जागती टांगों पर नींद में चौकस
जैसे हर तरकीब लड़ने में नाकाफी
एक धनुष हूं बेआवाज अभी शाम हुई
एक उस शंख-सा जो बिल्‍कुल अभी चुप हुआ
रात के मैदान में हर तरफ दुश्‍मन
कत्‍ल के वास्‍ते पंजों में धार भरते हुए
और मैं कि वक्‍त की नब्‍ज पर उंगलियां चटकाता
उसे थाम लेने की जिद में अटका-ठहरा सा
गंध दुश्‍वारियों की है जिस डगर घूमूं
अपनी जद में कि अपनी नजर के पार
मैं इम्तिहान में हूं, ये रात बड़ी भारी है