भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

गुमशुदा / अबरार आज़मी

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

चलो
फिर ख़ुद को ढूँडे
ज़ात के नज़ारे की कोशिश करें

देखो
वो भूरा दश्त-ए-इम्काँ
दूर तक फैला हुआ है
सामने हद्द-ए-नज़र तक
गहरी तारीकी की नागन रक़्स-फ़रमा है
बिखरती रेत पर
कोई भी नक़्श-ए-पा नहीं है