Last modified on 20 फ़रवरी 2010, at 20:42

गुलदस्तों में कुछ कनेर के फूल बचे बीमारों से / विनोद तिवारी

द्विजेन्द्र द्विज (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 20:42, 20 फ़रवरी 2010 का अवतरण (नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=विनोद तिवारी |संग्रह=दर्द बस्ती का / विनोद तिवार…)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

गुलदस्तों में कुछ कनेर के फूल बचे बीमारों से
मुश्किल से बच पाया गुलशन उत्पाती पतझारों से

मौसम अब भी पहले ही जैसा ठंडा है क्या कीजे
कुछ गिनती के लोग दहकते फिरते हैं अंगारों-से

अवसरवादी बौने तो रहते आकाशी भवनों में
आदर्शों के मारे, भटकें यहाँ-वहाँ बंजारों-से

सपनों वाला देश कहीं तो होगा, है विश्वास हमें
नौका को खेते ही जाना है खंडित पतवारों से

क़ब्रिस्तानों में जीवन की गंध ढूँढता है शायर
पागल सर टकराता फिरता है बेजान मज़ारों से