भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

गुलामी के चिन्ह / उर्मिल सत्यभूषण

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

मैंने सारे आभूषण उतार दिये
बोझ तन-मन के सारे डार दिये
पैंरो की पायल
करती थी घायल
हाथों के कंगन
बन गये बंधन
बंधन वे सारे उतार दिये
हाथों की मेंहदी
माथे की बिंदी
उंगली के छल्ले
घूंघट के पल्ले
सिर से अपने उतार दिये
सीता की यादें
सावित्री की बातें
सतियों के आदर्श
झूठे लबादे
भारी लबादे उतार दिये
वो गहनों की जंजीर
देती थी पीर
कसमसाती थी मैं
छटपटाती थी मैं
गुलामी के चिन्ह उतार दिये
रीतियाँ तोड़ी
रस्में छोड़ी
हंसी के पहने
नूतन ये गहने
सारे पुराने उतार दिये।