Last modified on 10 मार्च 2009, at 20:04

गूँगे का बयान / श्याम सखा 'श्याम'

Pratishtha (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 20:04, 10 मार्च 2009 का अवतरण (नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=श्याम सखा 'श्याम' }} <Poem> गूँगे का बयान था या तीरो-क...)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

गूँगे का बयान था
या तीरो-कमान था

फरयाद सुनकर हुआ
हाकिम बेजुबान था

घर छोड़कर चला जो
उसे मिला जहान था

ख़्वाबों में था इक घर
मुकद्दर में मकान था

खेत बिका होरी का
शेष मगर लगान था

गोदाम सब थे भरे
भूखा बस किसान था

धरती थी प्रदूषित
मैला आसमान था

मिल गया ज़हर मुझे
मुकद्दर मेहरबान था