Last modified on 29 मार्च 2014, at 08:56

गूँज मिरे गम्भीर ख़यालों की मुझ से टकराती है / सहबा अख़्तर

सशुल्क योगदानकर्ता ३ (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 08:56, 29 मार्च 2014 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=सहबा अख़्तर |संग्रह= }} {{KKCatGhazal}} <poem> गू...' के साथ नया पन्ना बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

गूँज मिरे गम्भीर ख़यालों की मुझ से टकराती है
आँखें बंद करूँ या खोलूँ बिजली कौंदे जाती है

तन्हाई के दश्त से गुज़रो तो मुमकिन है तुम भी सुनो
सन्नाटे की चीख़ जो मेरे काँटों को पथराती है

कल इक नीम शगुफ़्ता जिस्म के क़ुर्ब से मुझ पर टूट पड़ी
आधी रात को अध-खिली कलियों से जो ख़ुश-बू आती है

सून घरों में रहने वाले कुंदनी चेहरे कहते हैं
सारी सारी रात अकेले-पन की आग जलाती है

‘सहबा’ साहब दरिया हो तो दरिया जैसी बात करो
तेज़ हवा से लहर तो इक जौहड़ में भी आ जाती है