Last modified on 10 अगस्त 2020, at 15:22

गैस-चैम्बर / दीपक जायसवाल

मृत्यु आँकड़ों की शक्ल में आए
कितना विभत्स है यह
नाज़ियों ने बनाए इसके लिए
गैस-चैम्बर
पूँजीवादियों ने बनाए
बाज़ार।