गोद में जिस वक़्त आया लाल थोड़ी देर को ।
माँ हुई उस वक़्त मालामाल थोड़ी देर को ।।
बाँसुरी उसने जो छेड़ी नाच उट्ठी ज़िन्दगी,
गोपियों में वो बना नन्दलाल थोड़ी देर को ।
हो गई महंगी तो मुद्द्त बाद आई सामने,
स्वाद में मुर्गी लगी वो दाल थोड़ी देर को ।
भाव था ऊँचा बहुत मुँह रह गया मेरा खुला,
देख कर घर में टमाटर लाल थोड़ी देर को ।
फिर सियासत में करोड़ों का घोटाला हो गया,
हो गए पढ़कर ख़बर बेहाल थोड़ी देर को ।
कौनसी सब्ज़ी बना लूँ पूछ बैठी जब बहू,
सास सुनकर हो गई ख़ुशहाल थोड़ी देर को ।
ख़्वाब में दामन सुगम का वो झटक कर चल दिए
नींद में ही हो गया कंगाल थोड़ी देर को ।।
20-01-2015