Last modified on 12 अप्रैल 2020, at 15:09

घनन घनन घन घटे बोले / सरोजिनी कुलश्रेष्ठ

सशुल्क योगदानकर्ता ५ (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 15:09, 12 अप्रैल 2020 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=सरोजिनी कुलश्रेष्ठ |अनुवादक= |संग...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

घनन घन्न घन घंटे बोले
मंदिर के पट अभी खुले
भजन गा रहे भक्त खड़े हो
मीठे स्वर में घुले-घुले

जागो जल्दी भागो तुम भी
दर्शन करके आ जाओ
मंजन कर लो मुँह धोलो फिर
दूध पिलाऊँगी आ जाओ।

मुर्गा बोला था कुकड़ू कूं
लेकिन तब तुम जागे नहीं
कागा भी मुंडेर पर बोला
सुनकर भी तुम उठे नहीं

मिथु मित्र तुम्हारा देखो
तुम्हें बुलाने आया है।
बाहर जाकर खेलो तुम भी
खेल-खेलने आया है।