भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

घबरा गए हैं वक़्त की तंहाइयों से हम / इफ़्फ़त ज़रीन

Kavita Kosh से
Sharda suman (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 00:35, 1 मई 2013 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=इफ़्फ़त ज़रीन }} {{KKCatGhazal}} <poem> घबरा गए ह...' के साथ नया पन्ना बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

घबरा गए हैं वक़्त की तंहाइयों से हम
उकता चुके हैं अपनी ही परछाइयों से हम

साया मेरे वजूद की हद से गुज़र गया
अब अजनबी हैं आप शानासाइयों से हम

ये सोच कर ही खुद से मुख़ातिब रहे सदा
क्या गुफ़्तुगू करेंगे तमाशाइयों से हम

अब देंगे क्या किसी को ये झोंके बहार के
माँगेंगे दिल के ज़ख़्म भी पुरवाइयों से हम

'ज़र्रीं' क्या बहारों को मुड़ मुड़ के देखिए
मानूस थे ख़िज़ाँ की दिल-आसाइयों से हम