भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
घर घर रखिया, तूमा, डोड़का, कुम्हड़ा के / कोदूराम दलित
Kavita Kosh से
घर घर रखिया, तूमा, डोड़का, कुम्हड़ा के,
जम्मो नार-बोंवार-ला छानी-मां, चढ़ाये जी ।
धरमी-चोला-पीपर, बर, गलती "औ",
आमा, अमली, लोम के बिखा लगायै जी ।।
फुलवारी मन ला सदासोहागी झांई-झूई,
किंरगी-चिंगी गोंदा पचरंगा-मां सजायं जी ।
नदिया "औ" नरवा मां पूरा जहं आइस के,
डोंगहार डोंगा-मां चधा के नहकायं जी ।।