Last modified on 31 मार्च 2011, at 19:01

घास / समुद्र पर हो रही है बारिश / नरेश सक्सेना

Pratishtha (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 19:01, 31 मार्च 2011 का अवतरण

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

वही जो घोड़े की नसों में ख़ून बनकर दौड़ती है
जो गाय के थनों में दूध बनकर फूटती है
वही
जो बिछी रहती है धरती पर
और कुचली जाती रहती है लगातार
कि अचानक एक दिन
महल की मीनारों और क़िले की दीवारों पर
शान से खड़ी हो जाती है
उन्हें ध्वस्त करने की शुरूआत करती हुई