भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

घिस जाता है सब कुछ / मिथिलेश श्रीवास्तव

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

माँजते-माँजते बर्तन
घिस जाता है सब कुछ
निशान जो उँगलियों में पड़ जाते हैं
गहराते रहते हैं
ख़ून नहीं बहता ।