भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

Changes

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज
भर दिन
देवदार के पेड की तरह
दर्द से निशब्द निःशब्द सुबक सुबक कर रो कर
भर दिन
कुकुरमुत्ने कुकुरमुत्ते की तरह
धरती और आकाश की विशालता से दूर
एक छोटी-सी जगह पे अपना पैर धँसाकर
शाम को
जब नेपाल सिकुडकर काठमांडू
काठमान्डु काठमांडु सिकुडकर नयी नयाँ सडक
और नयाँ सडक सिकुडकर - अनगिनत इन्सानों के पैरों से कुचलाकर,
टुकडों पे बँटकर
घूम ही रही है पृथ्वी - पहले की ही तरह
सिर्फ मैं अनभिज्ञ हूँ
अगलबगल अगल बगल के बदलाव से,
दृश्यों से
खुशियों से,
Mover, Reupload, Uploader
9,783
edits