Last modified on 30 दिसम्बर 2018, at 20:38

चढ़ गया रंग फूलों पे मधुमास का / डी. एम. मिश्र

Dkspoet (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 20:38, 30 दिसम्बर 2018 का अवतरण

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

चढ़ गया रंग फूलों पें मधुमास का
लौट आया समय हर्ष उल्लास का

यों अलंकार तो एक से एक हैं
जोड़ कोई नहीं किन्तु अनुप्रास का

एक छोटा सा हस्ताक्षर आपका
बन गया है शिलालेख इतिहास का

जानता हूँ कि धन की कमी रह गयी
इसलिए बन गया पात्र उपहास का

आप से दृष्टि जैसे हमारी मिली
छँट गया सब कुहासा अविश्वास का

जेठ की धूप मे तप रही हो धरा
तो बिछा लेा बिछौना हरी घास का