भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

चन्दन सिंह / परिचय

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

चन्दन सिंह

कवि चन्दन सिंह 1954 बाँका, बिहार में जन्मे ।

पटना विश्वविद्यालय से दर्शन शास्त्र में एम० ए० ।

विभिन्न पत्र-पत्रिकाओं में कविताएँ प्रकाशित ।

कविता संग्रह ‘बारिश के पिंजड़े में’।

रोज़ेविच, हर्बत, सेफेरिस, ब्रॉडस्की, आदि की कविताओं का अनुवाद ।

चन्दन सिंह संगीतकर्मी भी हैं उन्होंने हारमोनियम पर पंडित जसराज, निर्मला अरुण जैसे कई बड़े कलाकारों के साथ संगत की है ।

आजकल वे ए० एन० कॉलेज, पटना में अध्यापन कर रहे हैं ।