भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

चले आओ तुम / सुरेश कुमार शुक्ल 'संदेश'

Kavita Kosh से
सशुल्क योगदानकर्ता ५ (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 23:49, 4 दिसम्बर 2021 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=सुरेश कुमार शुक्ल 'संदेश' |अनुवाद...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

निराधार मेरे जीवन के बन आधार चले आओ तुम ।
पतझारों से ऊब चुका हूँ लिये बहार चले आओं तुम ।

व्यथा नहीं घटती है मन की टेर लगाये है बस तेरी,
क्षण भर के ही लिए सही प्रिय ! अब इस पार चले आओं तुम ।

मन मन्दिर की डर मुँडेर पर बोल रहे यादों के पंछी,
कहाँ गये हो प्रियतम ! मेरे लेकर प्यार चले आओं तुम ।

बीत रही मेरे प्राणों पर किन्तु न कोई दिखे सहारा,
एक तुम्ही हो औषधि मेरी बन उपचार चले आओ तुम ।

आँखें दर्शन को आतुर है सजल रहा करती है हरपल,
क्यों रूठें हो प्यारे ! कुछ तो करो विचार चले आओ तुम ।

आखिर कब तक प्राण पपीहा कहाँ पी कहाँ रट पायेगा ?
प्यास बुझाने को उर की बन स्वाति फुहार चले आओ तुम ।

जीवन की यह नाव फँसी है सागर की ज्वारिल लहरो में,
टेर रहा, मन का माँझी बन पतवार चले आओ तुम ।