Last modified on 18 जून 2019, at 00:13

चलो ऐसा करें / संतोष श्रीवास्तव

सशुल्क योगदानकर्ता ५ (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 00:13, 18 जून 2019 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=संतोष श्रीवास्तव |अनुवादक= |संग्र...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

बहुत मुश्किल है
मुट्ठी में समो लेना रंगों को
अभी तो घाव ताज़े है
नुकीले तेज खंजर के
अभी तो तरबतर विश्वास
सरहद के लहू से

चलो हम एकजुट होकर
मंजर ही बदल दें
नफरत के सलीबों पे
अमन का राग छेड़े
 
चलो पूनम से उजली चांदनी ले
प्यार के कुछ बीज बो ले
चलो अब पोछ दें आंसू
शहीदों के घरों के

तभी तो मुट्ठियों में भर सकेगा
परस्पर प्रेम औ अनुराग का रंग
तभी तो सज उठेंगे
रंग फागुन से मिलन के