Last modified on 5 नवम्बर 2013, at 22:22

चश्म-ए-हैरत को तअल्लुक़ की फ़ज़ा तक ले गया / फ़सीह अकमल

सशुल्क योगदानकर्ता ३ (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 22:22, 5 नवम्बर 2013 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=फ़सीह अकमल }} {{KKCatGhazal}} <poem> चश्म-ए-हैरत ...' के साथ नया पन्ना बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

चश्म-ए-हैरत को तअल्लुक़ की फ़ज़ा तक ले गया
कोई ख्वाबों से मुझे दश्त-ए-बला तक ले गया

टूटती परछाइयों के शहर में तन्हा हूँ अब
हादसों का सिलसिला ग़म-आश्ना तक ले गया

धूप दीवारों पे चढ़ कर देखती ही रह गई
कौन सूरज को अंधेरों की गुफा तक ले गया

उम्र भर मिलने नहीं देती हैं अब तो रंजिशें
वक़्त हम से रूठ जाने की अदा तक ले गया

इस क़दर गहरी उदासी का सबब खुलता नहीं
जैसे होंटों से कोई हर्फ़-ए-दुआ तक ले गया

जाने किस उम्मीद पर इक आरज़ू का सिलसिला
मुझे से पैहम दूर होती इक सदा तक ले गया

ख़ाक में मिलते हुए बर्ग़-ए-ख़िजाँ से पूछिए
कौन शाख़ों से उसे ऊँची हुआ तक ले गया