भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

चाँदनी रात है गुनगुनाओ सनम / चेतन दुबे 'अनिल'

Kavita Kosh से
Rahul Shivay (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 16:40, 30 मार्च 2017 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=चेतन दुबे 'अनिल' |अनुवादक= |संग्रह=...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

चाँदनी रात है गुनगुनाओ सनम
प्यार - मनुहार के गीत गाओ सनम

जो बनाया गया था बड़े प्यार से
महल सपनों का मत यों ढहाओ सनम

किसलिए इस तरह से हुई हो खफा
जो हुआ सो हुआ पास आओ सनम

गलतियाँ सिर्फ होती हैं इंसान से
माफ कर दो खता भूल जाओ सनम

जानता हूँ कि तुम मुझसे नाराज हो
मेरी झूठी कसम यों न खाओ सनम

इस तरह से न रूठो मेरी जानेजाँ!
हाथ फिर हाथ में अपना लाओ सनम

बिन तुम्हारे न मेरे बढ़ेंगे कदम
छोड़कर यों अकेला न जाओ सनम