भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

चाँदनी सी हो गयी / अर्पित 'अदब'

Kavita Kosh से
Rahul Shivay (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 19:02, 20 फ़रवरी 2018 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=अर्पित 'अदब' |अनुवादक= |संग्रह= }} {{KKCatK...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

चाँदनी सी हो गयी हो रात तुम
और करना चाहती हो बात तुम

नींद आंखों से बराबर खो रही हो
झूठ यह एहसास देकर सो रही हो
मेघदूतों से विरह का हाल पाकर
यक्ष की उन्मत्त अलका हो रही हो
दूरियों से पा गयीं आघात तुम
और करना चाहती हो बात तुम

रात भर दोहराओगी झूठी कहानी
रात भर समझाओगी सच्ची कहानी
रोज़ की तरह ही लेकिन कल सुबह फिर
ख़त्म करना चाहोगी मीठी कहानी
दे रही हो आप ही को मात तुम
और करना चाहती हो बात तुम

जो तुम्हारी ख्वाहिशों का था सहारा
खो गया ख़ुद में तुम्हारा पा सहारा
मृत्यु के देकर बहाने जानती हो
पा रही हो और जीने का सहारा
और स्याही चाहती हो रात तुम
और करना चाहती हो बात तुम

है बहुत आसान रिश्ता तोड़ आना
राह में इक और रस्ता जोड़ आना
दूर तक तो साथ आने से रहीं तुम
द्वार तक ही आज मुझ को छोड़ आना
दे रही हो प्यार की सौगात तुम
और करना चाहती हो बात तुम