Last modified on 24 नवम्बर 2012, at 13:29

चाँदनी / विमल राजस्थानी

विश्व के रोम-रोम में रमी मधुर चाँदनी दूध से धुली

1
आ रही शीतल, मधुर बयार
भान होता सुर-पुर संसार
अंक में प्रिय के लेटी प्रिया
मौन ज्यों रति-नूपूर-झंकार

2
खोल काले घुँघराले बाल
झूलती कोई झूला डाल
सनम को बाँहों में भर विहँस-
हो रही कोई मस्त, निहाल
मुग्ध कोई निहारती इन्द्र-प्रिया-बदली की अलकें खुली
विश्व के रोम-रोम में रमी मधुर चाँदनी दूध से धुली

3
चन्द्रमा चमक रहा द्युतिमान
विश्व सोया छवि-चादर तान
विरहिणी के उर में चुभ रहे
किरण के बाण, अग्नि के बाण

4
आ रही ‘कूहू’ की आवाज
गिर रही विरहिनियों पर गाज
पोंछतीं कह आँचल से अश्रु-
‘निकट यदि होते प्रीतम आज’
‘आह ! सूनी सुमनों की सेज, चाँदनी विष बन मन में घुली’
विश्व के रोम-रोम में रमी मधुर चाँदनी दूध से धुली