Last modified on 1 अप्रैल 2011, at 23:28

चांद-चांदनी / केदारनाथ अग्रवाल

विश्व के

वट-वृक्ष के ऊँचे शिखर पर
चांद चढ़ कर,

चाव से नीचे निरख कर,

दूध की बाहें पसारे,

माधवी मधुरा धरा को भेंटता है,

और

यौवन-यामिनी की--
चांदनी का--

फूल फेनिल चूमता है ।