Last modified on 24 नवम्बर 2018, at 11:58

चावल, चीनी और आटे पर रोना था / के. पी. अनमोल

Rahul Shivay (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 11:58, 24 नवम्बर 2018 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=के. पी. अनमोल |अनुवादक= |संग्रह= }} {{KKCat...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

चावल, चीनी और आटे पर रोना था
यानी मन भर सन्नाटे पर रोना था

हँसने लगा मैं उस पल भी जिस पल मुझको
जीवन भर के हर घाटे पर रोना था

आँख खुली जब, चिड़िया ने चुग डाले खेत
अब क्या, अब तो खर्राटे पर रोना था

सबके सब थे मीठे-मीठे ज़ह्र बुझे
और मुझे सबके काटे पर रोना था

जिस पर तुमने जागीरें न्योछावर कीं
तलवो! तुमको उस चाटे पर रोना था

सदियाँ गुज़रीं लेकिन हासिल कुछ भी नहीं
हमको ऐसे फ़र्राटे पर रोना था

जो पन्ने अनमोल थे जीवन-पुस्तक के
इक-इक कर सबके फाटे पर रोना था