Last modified on 15 दिसम्बर 2022, at 13:04

चाहता है दीप यद्यपि तम भगाना / डी .एम. मिश्र

Dkspoet (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 13:04, 15 दिसम्बर 2022 का अवतरण

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

चाहता है दीप यद्यपि तम भगाना
रोशनी में आग भी है घर बचाना

मेघ से बरसात ही केवल नहीं हो
जानता है मेघ बिजली भी गिराना

फ़ायदा जितना उठाना हो ,उठा लो
पर , कभी सूरज को आँखें मत दिखाना

दोमुँहे कुछ साँप भी देखें हैं मैंने
बस ज़रा मुश्किल उन्हें पहचान पाना

हर चमकती चीज़ सोना ही नहीं हो
जब मिले धोखा तो मेरे पास आना

घर बनाकर आसमाँ पर कौन रहता
हर बड़ा , छोटा यहीं है आशियाना

कर रहे हैं आप अपना वक़्त ज़ाया
व्यर्थ है अंधों को आईना दिखाना