भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

चाहतें, प्यार, सदाचार न जाने देना / गिरिराज शरण अग्रवाल

Kavita Kosh से
अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 11:45, 25 अक्टूबर 2010 का अवतरण (नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=गिरिराज शरण अग्रवाल }} {{KKCatGhazal‎}}‎ <poem> चाहतें, प्यार,…)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

चाहतें, प्यार, सदाचार न जाने देना
मन से अपने ये सरोकार न जाने देना

स्वार्थ ही स्वार्थ हैं दुनिया में यह माना लेकिन
दिल से तुम अपने मगर प्यार न जाने देना

इक भँवर है कि उठा आता है किश्ती की तरफ़
तुम मगर हाथ से पतवार न जाने देना

तुमको मालूम है आशा पे टिका है जीवन
अपने जीवन का यह आधार न जाने देना

एक इक पल है यहाँ क़ीमती, समझो इसको
एक भी पल कभी बेकार न जाने देना