भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

चिड़ियाँ और कविताएँ-2 / कुमार विकल

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

तुम जो वर्षा में भीगते हुए

एक बुलबुल की तलाश में रहते हो

क्यों नहीं

उस गौरैया को

एक साँवली चिड़िया का नाम दे देते

जिसने अपना घौंसला

ठीक तुम्हारी नींद के पास बना रखा है?

क्या तुम जानते हो

कि चिड़ियाँ भी बारिश में भीगना चाहती हैं?