Last modified on 15 जून 2020, at 13:28

चुनाव / जलज कुमार अनुपम

बुधन ना जात जानता है
ना पंगत पात जानता है
वह भूखा है
भात जानता है
वह ना पंथ जानता है
नाही वाद जानता है
वह दुख से ग्रसित है
अवसाद जानता है
वह चाहता है
निजामो का चुनाव
पाँच साल के बदले
हर साल हो
जिसमें आधे साल प्रचार
और आधे साल सरकार चले
जब तक प्रचार चलेगा
वह भूखा नही रहेगा
जात-पात ,धर्म -पंथ के नाम पर
उसके जैसे करोड़ो का पेट
असानी से भर जाएगा
चुनाव तक वह खुद को भी
निजाम समझ सकता है ।