Last modified on 28 अक्टूबर 2012, at 17:34

चूल्हा / पवन करण

इसकी आग में मैं अपना
इतिहास बाँचता हूँ
लोग इसे सिर्फ़ चूल्हा समझते हैं
मगर मेरी नज़रों में इसकी तौल

घर के पुरखे के बराबर है
ये जब जलता है तब बुझते हैं
इसके बुझने पर पेट जल उठते हैं
गृहिणी और इसके बीच एक ज़रूरी रिश्ता

साफ़-साफ़ देखा जा सकता है
इसमें आग और कोठरी में धान
हमेशा भरा रहे सभी चाहते हें
इसका एक रहना बिरादरी में

घर की साख होती है
बँटना होता है
बंद मुट्ठी का खुल जाना
इसकी राख में मुझे अपनी
भूख दबी मिलती है