भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

चौपाटी पर शाम / रमेश रंजक

Kavita Kosh से
अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 23:14, 17 अगस्त 2014 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=रमेश रंजक |अनुवादक= |संग्रह=किरण क...' के साथ नया पन्ना बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

देख प्यार का यह आवारापन
शरमदार सूरज
सागर में डूब गया
कसने लगे भुजाओं के बन्धन

मन डोला अय्याश अँधेरे का
भेद मिट गया मेरे-तेरे का
दमक उठे मुखड़े थकान वाले
बदन फूल हो गया सवेरे का
शरम उतरने लगी, क़सम चढ़ने
रीझ-खीझ कर मिलने लगे नयन

देख किसी चालाक बहाने को
अल्हड़ कन्धे के सिरहाने को
सन्त महन्तों की समाधि टूटी
भद्दी गाली मिली ज़माने को
बोल उठी यूँ अधबूढ़ी चूड़ी
कितना बदल गया है चाल-चलन

यह धरती अब नहीं नरेशों की
कौन करे चिन्ता उपदेशों की
ताक़त भी कमज़ोर हो गई है
आदर की चादर के रेशों की
नई वर्णमाला के बदल दिए
नए समय ने सारे स्वर-व्यंजन