Last modified on 17 सितम्बर 2011, at 15:18

चौराहे पर ज़िंदगी तीन / रजनी अनुरागी



तीन

यहाँ दिखाई देती हैं
मुड़े तुड़े पुराने भगोने से चेहरे में
धँसी सूनी आँखें लिए
गहराती झुर्रियाँ और अधपके बाल लिए
सड़ी जिन्दगी को क़तरा क़तरा जीतीं
गठरी बनी रक्तरंजित औरतें

न जाने कहाँ से उठाकर लाई गई होंगी
छूटते बचपन में
सफेदपोश मर्दों की मार खाई
टूटी-सताई खूब चबाई औरतें
और उम्र की ढलती साँझ में
फुटपाथ पर पीक सी थूक दी गईं

कैसे कहा जाए कि अब भी बाकी है
उनके भीतर कोई स्पंदित औरत