Last modified on 20 अप्रैल 2011, at 19:22

छत बचा लेता है मेरी ,वही पाया बनकर / जयकृष्ण राय तुषार

वीनस केशरी (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 19:22, 20 अप्रैल 2011 का अवतरण (नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=जयकृष्ण राय तुषार }} {{KKCatNavgeet}} <poem> छत बचा लेता है मेरी…)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

छत बचा लेता है मेरी ,वही पाया बनकर
मुझको हर मोड़ पे मिलता है फरिश्ता बनकर

तेरी यादें कभी तनहा नहीं होने देतीं
साथ चलती हैं मेरे ,धूप में साया बनकर

तंगहाली में रही जब भी व्यवस्था घर की
मेरी माँ उसको छिपा लेती है परदा बनकर

आज के दौर के बच्चे भी कन्हैया होंगे
आप पालें तो उन्हें नंद यशोदा बनकर

घर के बच्चों से नहीं मिलिये किताबों की तरह
उनके जज्बात को पढ़िये तो खिलौना बनकर