भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

छाँव में बैठ के शाख़ों से शरारत करना / सूफ़ी सुरेन्द्र चतुर्वेदी

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

छाँव में बैठ के शाख़ों से शरारत करना ।
हमने सीखा है परिन्दों से मुहब्बत करना ।

हम दरख़्तों को बुज़ुर्गों की तरह रखते हैं,
हमको आता है फ़क़ीरों की भी सोहबत करना ।

अपना ईमान बचाने के लिए करना पड़ा,
वरना मुश्किल से ख़लीफ़ों की ख़िलाफ़त करना ।

चाहे दुनिया से हमें शिकवे मिले लाख मगर,
माँ ने सिखलाया नहीं हमको शिकायत करना ।

नींद काग़ज़ की तरह हमने बना ली अपनी,
आ गया हमको भी ख़्वाबों की ख़िताबत करना ।

हमने रिश्तों में कभी क़ैद ना काटी होती,
हम भी गर जानते कुनबे से बग़ावत करना ।

जान जोख़िम में है उन जलते हुए दीयों की,
सोच कर दोस्त हवाओं की वक़ालत करना ।