Last modified on 30 सितम्बर 2015, at 00:24

छुपम-छुपैया / अहद प्रकाश

ताक-धिना-धिन मारे मैया जाड़े में,
चट कर भागी दूध बिलैया जाड़े में!

सिकुड़ी बैठी सोन चिरैया जाड़े में,
काँप रहे हैं बंदर भैया जाड़े में!

अटकुल-मटकुल हिरन के बच्चे देखो तो,
खेल रहे हैं छुपम-छुपैया जाड़े में!

बूढ़े बब्बा खाँस रहे हैं खटिया पर,
कब से ओढ़े हुए रजैया जाड़े में!

सूरज दद्दा माँग रहे हैं सुबह-सुबह,
गुड़ वाली अदरक की चैया जाड़े में!

हरे-भरे पेड़ों पर किरणें नाच रहीं,
तुम भी नाचो-गाओ भैया जाड़े में।

-साभार: नंदन, जनवरी, 1993, 18