भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

छू लिया उसने ज़रा मुझको तो झिलमिल हुआ मैं / गौतम राजरिशी

Kavita Kosh से
Gautam rajrishi (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 19:21, 14 फ़रवरी 2016 का अवतरण

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

छू लिया उसने ज़रा मुझको तो झिलमिल हुआ मैं
आस्माँ ! तेरे सितारों के मुक़ाबिल हुआ मैं

नाम बेशक न लिया उसने कभी खुल के मेरा
चंद ग़ज़लों में मगर उसकी तो शामिल हुआ मैं

हाल मौसम का, नई फिल्म या ऐं वें कुछ भी
कह गया सब, न कहा दिल की, यूँ बुज़दिल हुआ मैं

पर्स में वो तो लिए फिरता है तस्वीर मेरी
और सरगोशियों में शह्‍र की दाख़िल हुआ मैं

ऊँगलियाँ उठने लगीं हाय मेरी ज़ानिब अब
"उसको पाने की तलब में किसी क़ाबिल हुआ मैं"

उसने जो पूछ लिया कल कि "कहो, कैसे हो"
बाद मुद्दत के ज़रा ख़ुद को ही हासिल हुआ मैं

ज़िंदगी बह्‍र से खारिज हुई बिन उसके, और
काफ़िये ढूँढता मिसरा कोई मुश्किल हुआ मैं



(लफ़्ज़, अगस्त 2013)