Last modified on 22 दिसम्बर 2022, at 22:46

छोटी-सी अँजुरी में / रामेश्वर काम्बोज 'हिमांशु'

वीरबाला (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 22:46, 22 दिसम्बर 2022 का अवतरण

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

छोटी-सी
अँजुरी में हम
सारा आकाश भरें ।
पोर -पोर में
सौ-सौ सूरज-
 का उजियार भरें ।

आँसू की
धरती से निकलें
मुस्कानों की कोंपल,
अंगारों की
खिलें गोद में
संकल्पों के शतदल।
पलक-कोर पर
धूप-चाँदनी
नित सिंगार करें।

बन्धन के
महलों में घुटता
पाखी
व्याकुल मन का,
मिल जाए बस
कोई कोना
हमको निर्जन वन का।

जितना हो
सुख दे दें
जग को
          जीभर प्यार करें ।