भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

छोड़ रोटी यार तू बीड़ी जला / सुरेन्द्र सुकुमार

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

छोड़ रोटी यार तू बीड़ी जला।
चुभ रहे हैं खार, तू बीड़ी जला।

कर सकेंगे क्या भला अपना इलाज,
डॉक्टर बीमार, तू बीड़ी जला।

एक दिन के बाद जो बेकार हों,
हम नहीं अख़बार, तू बीड़ी जला।

कल तलक जो रास्ते की ईंट थे,
आज वो मीनार, तू बीड़ी जला।

चोर को क्या ख़ाक पकड़ेंगे, भला !
चोर के भरतार, तू बीड़ी जला।

सारिका में सन 80 के आसपास प्रकाशित पहली ग़ज़ल इसके पीछे एक मज़ेदार कहानी है। उन दिनों रमेश बतरा, महावीर प्रसाद जैन और अवध नारायण मुदगल दिल्ली में लारेंस रोड पर रहते थे। तीनों हीं सारिका में काम करते थे। हम मित्र लोग आते-जाते बने रहते थे।
सब्ज़ी मित्र लोग घर पर बना लिया करते थे। रोटी की परेशानी थी, जो पास में एक तन्दूर वाले के पास से लानी पड़ती थी। वहाँ जाने में सब कतराते थे। ऐसे ही एक शाम इसी बात पर झगड़ा चल रहा था कि तभी मेरे मुहं से निकला -- छोड़ रोटी यार, तू बीड़ी जला।
रमेश बोले -- ये तो ग़ज़ल का मिसरा हो गया। बस, फिर क्या था, मैंने ग़ज़ल बना डाली।