Last modified on 14 जुलाई 2013, at 18:38

जकड़न / अनिता भारती

Sharda suman (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 18:38, 14 जुलाई 2013 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=अनिता भारती |संग्रह=एक क़दम मेरा ...' के साथ नया पन्ना बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

सबसे कठिन होता है
अपनों से लड़ना
एक बार मैंने कोशिश की
तुम्हारे सच के
दायरे के बाहर
अपना सच जानने की

और
तुमने मुझे जकड़ दिया
कांटो भरी बाड़ से
जिसके नुकीले किनारे
मुझे लहुलुहान करते रहे

अब जबकि मैंने तुमसे
जंग जीत ली है
फिर भी ना जाने क्यूं
उन बाड़ों से बने
जख्म अब भी
रह-रहकर
दर्द से टीस उठते हैं।