भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

जग से जो नहीं हारा संतान से हारा है / कैलाश झा ‘किंकर’

Kavita Kosh से
सशुल्क योगदानकर्ता ५ (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 23:08, 15 जुलाई 2020 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=कैलाश झा 'किंकर' |अनुवादक= |संग्रह= }...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

जग से जो नहीं हारा संतान से हारा है
दिन शाहजहाँ ने भी मुश्किल में गुज़ारा है।

दुनिया में सभी जीते ख़ुद के ही भरोसे पर
मैंने तो किया तुमको पग-पग पर इशारा है।

सब छोड़ गये हैं अब वीरान हुई दुनिया
हिम्मत तो रखो साथी कुदरत का सहारा है।

परदेश नहीं जाओ कुछ काम यहीं ढूँढ़ो
कितनों ने यहीं रहकर ख़ुद को भी सँवारा है।

अरमान नहीं खिलता आलस के पुजारी का
संघर्ष किया जिसने नभ का वह सितारा है।

सुनसान हवेली में कोई न कहीं दिखता
सौ बार यहाँ आकर किंकर ने पुकारा है।