Last modified on 24 मई 2020, at 23:10

जबसे संजीदा पीर हुई / नमन दत्त

सशुल्क योगदानकर्ता ५ (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 23:10, 24 मई 2020 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=नमन दत्त |अनुवादक= |संग्रह= }} {{KKCatKavita}}...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

जब से संजीदा पीर हुई।
हर ग़ज़ल मेरी शमशीर हुई॥

ग़म की तर्ज़ें तुम कहते हो,
अपनी ख़ातिर जागीर हुई॥

ज़ख़्मों ज़ख़्मों सीना छलनी,
आँसू आँसू तक़दीर हुई॥

पानी आँखों में भर आया,
धुंधली हर इक तस्वीर हुई॥

आती जाती हर एक नफ़स,
दीवाने की ज़ंजीर हुई॥

हम आबला-पा काँटों पर चले,
तब ग़ज़लों में तासीर हुई॥

लम्हों की एक ख़ता 'साबिर'
कितने जन्मों की पीर हुई॥