Last modified on 29 मार्च 2014, at 13:14

जब उस की तस्वीर बनाया करता था / तहज़ीब हाफ़ी

जब उस की तस्वीर बनाया करता था
कमरा रंगो से भर जाया करता था

पेड़ मुझे हसरत से देखा करते थे
मैं जंगल में पानी लाया करता था

थक जाता था बादल साया करते करते
और फिर मैं बादल पे साया करता था

बैठा रहता था साहिल पे सारा दिन
दरिया मुझ से जान छुड़ाया करता था

बिंत-ए-सहरा रूठा करती थी मुझ से
मैं सहरा से रेत चुराया करता था