भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

जब कभी भी हो तुम्हारा मन / विष्णु सक्सेना

Kavita Kosh से
Rahul Shivay (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 23:11, 1 दिसम्बर 2017 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=विष्णु सक्सेना |अनुवादक= |संग्रह= }...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

जब कभी भी हो तुम्हारा मन चले आना
द्वार के सतिये तुम्हारी हैं प्रतीक्षा में

हाथ से कांधों को हमने थाम कर
साथ चलने के किये वादे कभी
मन्दिरों दरगाह पीपल सब जगह
जाके हमने बाँधे थे धागे कभी

प्रेम के हर एक मानक पर खरे थे हम
बैठ ना पाये न जाने क्यों परीक्षा में

हम जलेंगे और जीयेंगे उम्रभर
अपना और दिये का ये अनुबन्ध है
तेज़ आँधी भी चलेगी साथ में
पर बुझायेगी नहीं सौगन्ध है
पुतलियाँ पथरा गयीं पथ देखते पल-पल
आँख को शायद मिला ये मंत्र दीक्षा में

अक्षरों के साथ बंध हर पँक्ति में
याद आयी है निगोडी गीत में
प्रीत की पुस्तक अधूरी रह गयी
सिसकियाँ घुलने लगीं सँगीत में
दर्द का ये संकलन मिल जाये तो पढना
मत उलझना तुम कभी इसकी परीक्षा में