भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

जब कभी महफ़िल ज़रा सुनसान कुछ हो जायगी / गोविन्द राकेश

Kavita Kosh से
सशुल्क योगदानकर्ता ५ (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 22:49, 21 फ़रवरी 2020 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=गोविन्द राकेश |अनुवादक= |संग्रह= }} {...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

जब कभी महफ़िल ज़रा सुनसान कुछ हो जायगी
तब वफ़ा भी यहाँ बेईमान कुछ हो जायगी

रास्ते में जो मिला अनजान-सा दिखता रहा
दोस्ती तो इस क़दर हैरान कुछ हो जायगी

मुस्कुरा कर जब कहें जैसा कहें मैं मान लूँ
इल्ति़ज़ा फिर इस तरह फ़रमान कुछ हो जायेगी

जब कभी मेरी ग़ज़ल पर भी बजेगी तालियाँ
तब अदीबों में मेरी पहचान कुछ हो जायेगी

झील ना दरिया कुआँ भी अब नहीं होता यहाँ
प्यास की भी रूह तब हल्कान कुछ हो जायेगी