भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

जब कभी मेरे क़दम सू-ए-चमन आए हैं / हसन 'नईम'

Kavita Kosh से
सशुल्क योगदानकर्ता २ (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 09:24, 27 जुलाई 2013 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=हकीम 'नासिर' }} {{KKCatGhazal}} <poem> जब कभी मेरे ...' के साथ नया पन्ना बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

जब कभी मेरे क़दम सू-ए-चमन आए हैं
अपना दुख दर्द के लिए सर्व ओ समन आए हैं

पाँव से लग के खड़ी है ये ग़रीब-उल-वतनी
उस को समझाओ कि हम अपने वतन आए हैं

झाड़ लो गर्द-ए-मुसर्रत को बिठा लो दिल में
भूले-भटके हुए कुछ रंज ओ मेहन आए हैं

जब लहू रोए हैं बरसों तो खुली ज़ुल्फ-ए-ख़याल
यूँ न इस नाग को लहराने के फ़न आए हैं

कुछ अजब रंग है इस आन तबीअत का ‘नईम’
कुछ अजब तर्ज़ के इस वक़्त सुख़न आए हैं