Last modified on 28 जुलाई 2010, at 21:47

जब देंगे हम कुछ बयां और / सांवर दइया

Neeraj Daiya (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 21:47, 28 जुलाई 2010 का अवतरण (नया पृष्ठ: <poem>जब देंगे हम कुछ बयां और। होंगे लोग कुछ उरियां और। यहां से बच निक…)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

जब देंगे हम कुछ बयां और।
होंगे लोग कुछ उरियां और।

यहां से बच निकले तो क्या,
सामने मिलेंगे वहां और।

बगावत पे हैं दबी सांसें,
बचकर जायेंगे कहां और?

वहां बुझा दी तो क्या हुआ,
जल उठी, लो आग यहां और!

दम न घुटे, सबको मिले हवा,
आओ कि बसायें जहां और।