Last modified on 6 सितम्बर 2013, at 07:28

जब भी मौसम-ए-हुनर हर्फ़ ओ बयाँ ले जाए / जलील आली

जब भी मौसम-ए-हुनर हर्फ़ ओ बयाँ ले जाए
यूँ लगे जिस्म से जैसे कोई जाँ ले जाए

हम कि हैं नक़्श सर-ए-रेग-ए-रवाँ क्या जाने
कब कोई मौज-ए-हवा अपना निशाँ ले जाए

एक आज़ादी के ज़िंदानी-ए-ख़्वाहिश कर दे
इक असीरी के कराँ-ता-ब-कराँ ले जाए

वहशत-ए-शौक़ मुक़द्दर थी सो बचता कब तक
अब तो ये सैल-ए-बला-ख़ेज़ जहाँ ले जाए

एक परछाईं के पीछे हैं अज़ल से ‘आली’
ये तआक़ुब हमें क्या जाने कहाँ ले जाए