भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

जब मैंने विद्वान खगोलशास्त्री को सुना / वाल्ट ह्विटमैन / दिनेश्वर प्रसाद

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

जब मैंने विद्वान् खगोलशास्त्री को सुना,
जब मेरे सामने प्रमाण, आँकड़े कॉलमों में क्रमबद्ध किए गए,
जब मुझे जोड़ने, भाग देने और उनको मापने के लिए
चार्ट और आरेख दिखाए गए,
जब बैठे हुए मैंने वहाँ खगोलशास्त्री को सुना,
जहाँ व्याख्यान कक्ष में भारी करतल-ध्वनियों के बीच वह व्याख्यान दे रहा था,
मैं कितनी जल्दी थक गया और ऊब कर अन्यमनस्क हो गया,
जब तक कि उठकर और बाहर खिसक कर मैं अकेले घूमने नहीं लगा,
रहस्यमय आर्द्र रात्रि पवन में, और बीच-बीच में
पूर्णतः मौन होकर ऊपर तारों को नहीं देखने लगा !

मूल अँग्रेज़ी से अनुवाद : दिनेश्वर प्रसाद

लीजिए, अब यही कविता मूल अँग्रेज़ी में पढ़िए
                                 Walt Whitman
         When I Heard the Learn’d Astronomer

When I heard the learn’d astronomer,
When the proofs, the figures, were ranged in columns before me,
When I was shown the charts and diagrams, to add, divide, and measure them,
When I sitting heard the astronomer where he lectured with much applause in the lecture-room,
How soon unaccountable I became tired and sick,
Till rising and gliding out I wander’d off by myself,
In the mystical moist night-air, and from time to time,
Look’d up in perfect silence at the stars.