Last modified on 9 जुलाई 2019, at 00:43

जब वह आ जाती है / विनोद विट्ठल

अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 00:43, 9 जुलाई 2019 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=विनोद विट्ठल |अनुवादक= |संग्रह=पृ...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

डाक की ग़लती से आ जाए कोई प्रेम-पत्र
सुख के मनीऑर्डर पर भगवान हमारा पता लिख दे
एकाध मौसम की चोरी के कारण बसन्त को एकाएक आना पड़े

रविवार और दिनों से दुगुना बड़ा हो
हमारे जागने से पहले मुर्गे और सूरज भी सुस्ताते रहें
हम चाबी भरना भूलें और सारी घड़ियाँ बन्द हो जाएँ

आप विश्वास करें वह क्षण आता है
एक बार हमारे जीवन में — शताब्दी के पहले दिन की तरह
लम्बे इन्तज़ार के बाद ही सही
जब वह आ जाती है