Last modified on 19 जुलाई 2020, at 23:53

जब से आई है बीमारी गाँवों में / कैलाश झा 'किंकर'

सशुल्क योगदानकर्ता ५ (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 23:53, 19 जुलाई 2020 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=कैलाश झा 'किंकर' |अनुवादक= |संग्रह= }...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

जब से आई है बीमारी गाँवों में
पसरी है हरसू दुश्वारी गाँवों में।

कोरोना लेकर आए वह बाहर से
घर में रहने की लाचारी गाँवों में।

पनघट सूना, ताल-तलैया एकाकी
बच्चों की खोई किलकारी गाँवों में।

अमराई की याद मुझे आती लेकिन
घूम रही गाड़ी सरकारी गाँवों में।

खेतों की मेड़ों पर भीड़ नहीं लगती
ठहर गयी है खेती-बारी गाँवों में।

बेच रहे घर-घर जाकर सामानों को
खुद्दारी से सब पंसारी गाँवों में।